लॉकडाउन बढ़ने पर बन सकते हैं तीन जोन, जानें किस जोन में कितनी पाबंदियां
covid19 govt may divide country in red orange and green zones in hindi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया था हालांकि इसके बढ़ने के भी संकेत मिल रहे हैं. केंद्र सरकार 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा सकती है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन हटाने के लिए कई चरणों में काम शुरू कर दिया है. इसके लिए देश को तीन जोन में बांटे जाने की कवायद शुरू की जा रही है. सरकार ने इसे देखते हुए ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बाटा गया है. लॉकडाउन को इन्हीं जोन के हिसाब से लागू किया जाएगा.
क्या है रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन?
रेड जोन: रेड जोन में उन इलाकों को शामिल किया जाएगा, जहां से कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे है. ऐसे में इन इलाकों कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे. रेड जोन में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा इस जोन में केवल वही इलाके होगें जहां संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है.
ऑरेंज जोन: ऑरेंज जोन में वे इलाके ये जिले रहेंगे, जहां से कोरोना वायरस के मामले कम हैं या पॉजिटिव मामलों की संख्या कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है. ऑरेंज जोन वाले इलाकों में फसलों को काटने और सीमित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी जा सकती है.
ग्रीन जोन: ग्रीन जोन में वे इलाके या जिले रहेंगे जहां से अभी तक कोरोना को कोई मामला नहीं आया है. संभवत: इन इलाकों में कुछ शर्तों के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत भी दी जा सकती है. हालांकि इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी होगा. ग्रीन और ऑरेंज जोन में खेती से जुड़े काम को कुछ नियमों के साथ छूट मिल सकती है