प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दूसरे चरण में तीन मई तक नियमों का सख्ती से पालन कर कोरोना को हराने के लिए सप्तपदी यानी सात बातों पर विशेष ध्यान देने की देशवासियो से अपील की है।
श्री मोदी ने 21 दिन के पहले चरण के लॉक डाउन के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि देशवासी यदि धैर्य बनाकर रखेंगे और नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को आसानी से परास्त किया जा सकता है।
उन्होंने लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए देश की जनता से कोरोनॉ से बचाव के लिए ‘सप्तपदी का सूत्र दिया और इस सप्तपदी के सात सूत्रों का कोरोना को हराने के वास्ते कड़ाई पालन करने का लोगो से आग्रह किया।
कोरोना को हराने करने लिए सप्तपदी मे पहला सूत्र बताते हुए उन्होंने कहा,“कोरोना को हराने के लिए सब लोग सबसे पहले अपने घर के बुजुर्गों और विशेषरूप से ऐसे व्यक्तियो का ध्यान रखें जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी विशेष देखभाल करें। उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।”
1. बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, उनको जिनको पुरानी कोई बीमारी है उनको अधिक
2. लॉक डाउन का पूरा पालन करें
3. Face Mask का उपयोग जरूरी – घर पर बना हुआ जरूर करें
4. घर पर गर्म पानी, काढ़ा , ग़रारे आदि करें
5. अधिक से अधिक गरीब लोगों की मदद करें
6. नौकरी से किसी को नही निकालें
7. सभी कोरोना फाइटर्स जैसे पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मी आदि का आदर करें 🙏🏻
No Movement – Stay Safe and be there only where you are ….