फुटपाथी दुकानदारों ,नाई की दुकान को Rs 10000 दस हजार के आसान ऋण की सुविधा दी सरकार ने।
Rs 10,000 Loan To Be Provided To Street Vendors Under Atma Nirbhar Bharat
करोना वायरस के कारण देश को लगभग 65 दिनों के लिए काफी कड़े Lodkdown से गुजरना पड़ा | जिस कारण से बहुत से व्यापारी , बहुत से कारखाने, तथा देश के हर उद्योग धंधों पर मंदी छाने लगी | सरकार की ओर से सभी उद्योगों के लिए किसी ना किसी प्रकार के सहयोग बजट (ऋण के रूप में/ सहायता राशि के रूप में) उपलब्ध कराया जा रहा था |
लेकिन देश में काफी बड़ी मात्रा में फुटपाथ दुकानदारों द्वारा लोगों को रोजगार प्राप्त करवाया जाता है फुटपाथ दुकानदार में कपड़े बेचने वाले, सब्जी बेचने वाले, जूते चप्पल बेचने वाले, नाई की दुकान चलाने वाले, जैसे अनेक को व्यवसाय शामिल है | लेकिन यह एक प्रकार का अनियमित रूप से चलने वाला व्यवसाय है जिस पर सरकार चाहकर भी मदद पहुंचाने में असमर्थ | इसी असुविधा को देखते हुए सरकार की ओर से हर फुटपाथ दुकानदारों को ₹10000 का ऋण बैंकों के द्वारा प्राप्त करवाया जा रहा है | जिसके बारे में श्री सुशील मोदी के द्वारा YouTube पर जानकारी दी गई है जिसका वीडियो कॉलिंग नीचे दिया गया