Taiwan just shot down Chinese SU KAI 35 Fighter jet!
हाइलाइट्स:
- चीन के साथ तनाव के बीच ताइवान के एक चीनी फाइटर के मार गिराने की रिपोर्ट्स आ रही है
- हालांकि चीन और ताइवान में से किसी ने अभी विमान के मार गिराए जाने की पुष्टि नहीं की है
- टीवी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ताइवान ने चीनी सुखोई-35 विमान को मार गिराया है
The people Of Taiwan are with India .
— wang chung 又是这个武汉妹子 (@wangchungbhos) September 4, 2020
Taiwan just shot down Chinese SU KAI 35 Fighter jet!
The pilot was seriously injured in the crash of the Chinese PLA’s Su Kai 35 fighter jet flying over the Taiwan Strait and the South China Sea.
Congratulations, @globaltimesnews! pic.twitter.com/Bhv5nSUVSq
ताइपे
चीन के साथ तनाव के बीच ताइवान के एक चीनी फाइटर के मार गिराने की रिपोर्ट्स आ रही है। हालांकि चीन और ताइवान में से किसी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। टीवी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ताइवान ने अपने एयर स्पेस में घुस आए चीनी सुखोई-35 विमान को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में ताइवान ने अमेरिकी पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया है।
खबरों में दावा किया जा रहा है कि ताइवान ने चीनी विमान को कई बार चेतावनी दी लेकिन उसके बाद चीनी विमान ताइवान के एयरस्पेस में बना रहा। इसके बाद ताइवान ने उसे मार गिराया। बताया जा रहा है कि इस घटना में पायलट घायल हो गया है। अगर यह घटना सच साबित होती है तो दोनों ही देशों में जंग की नौबत आ सकती है। बता दें कि चीन पिछले कई दिनों से ताइवान के एयरस्पेस में अपने लड़ाकू विमान भेज रहा है। ताइवान ने चीन के किसी भी हिमाकत का जोरदार जवाब देने के लिए अपनी सैन्य क्षमता को और मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है।
Exclusive #ViralVideo of #Su35 pilot after being shot down over #Taiwan Strait. #Chinese jets undertake aggressive intrude on into #Taiwanese workspace on several occasion. But looks like #US #Taiwan had enough.
— News Line IFE 🌈Live📡 (@NewsLineIFE) September 4, 2020
This happens while #IndianArmy troops flanked #PLA at #LAC pic.twitter.com/wJ5qMjsS2s