एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान को बोरीवली कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक में भेज दिया है।
दो साल पुराने केस में मुंबई पुलिस ने कमाल को एयरपोर्ट से अरेस्ट किया था।
इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। यह कार्रवाई 2020 के एक विवादित ट्वीट पर की गई। कमाल दो साल बाद मुंबई लौटे हैं।
कमाल पर 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने मलाड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी।
कमेटी के मेंबर राहुल कनल का आरोप था कि कमाल ने दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे।
इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत मामला दर्ज किया था।
केआरके ने 2020 में इरफान खान (29 अप्रैल) और ऋषि कपूर (30 अप्रैल) के निधन के बाद ट्वीट किए थे।
उन्होंने लिखा, 'मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता।
ब मैंने नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि लोग मुझे गालियां देते, लेकिन मैं पहले से जानता था कि ऋषि और इरफान जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका आने वाला है।’