बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं | अर्जी लगाने का तरीका
सीताराम दोस्तों
आप अगर घर बैठे बागेश्वर धाम के लिए अर्जी लगाना चाहते हैं तो पेज पर विस्तार में अर्जी लगाने के तरीके, अर्जी कितने प्रकार की होती है ,कैसे अर्जी लगेगी की , अर्जी से संबंधित जानकारी आपको प्राप्त होगी|
वैसे तो पूज्य सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा अर्जी लगाने के तरीके के बारे में जानकारी दी जाती है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि किसी कारणवश बागेश्वर धाम जाने में असमर्थ है तो उन लोगो के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा घर बैठे अर्जी लगाने की विधि के बारे में चर्चा की गई है अर्जी लगाने से पहले आपको यह जानना जरूरी है की अर्जी कितनी प्रकार की होती है
सबसे पहले जानेंगे की घर बैठे बागेश्वर धाम के लिए अर्जी लगाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है
- एक नारियल मिला हुआ
- 5 लॉन्ग
- पीला कपड़ा,लाल कपड़ा या काला कपड़ा
बागेश्वर धाम पर कुल तीन प्रकार की अर्जियां लगाई जाती है
- काले कपड़े और नारियल के साथ अर्जी
अगर आप किसी प्रकार के तंत्र मंत्र काले जादू भूत प्रेत से ग्रसित है तब आप एक काला रंग का कपड़ा लेंगे उसमें एक नारियल और पांच लॉन्ग रखकर अपने पूजा स्थल पर रख देंगे
और पांच बार इस मंत्र (ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूँ फट स्वाहा )का उच्चारण करके अपनी बालाजी के चरणों में रख देंगे | - पीले कपड़े और नारियल के साथ अर्जी
अगर आपके परिवार में या किसी की विवाह में समस्या उत्पन्न हो रही हो किसी कारणवश विवाह ना हो पा रहा हो तब पीले कपड़े में एक नारियल रख उसके साथ पांच खड़ी लॉन्ग अपने स्थल पर रख देंगेऔर पांच बार इस मंत्र (ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूँ फट स्वाहा ) का उच्चारण करके अपनी समस्याओं को बालाजी के चरणों में रख देंगे | - लाल कपड़े और नारियल के साथ अर्जी
ज्यादातर लोगों को सामान्य जैसे जरूरी काम,आर्थिक तंगी, परिवार में शांति, नौकरी से संबंधित प्रॉब्लम के लिए, अन्य किसी प्रकार की समस्या के हाल के लिए आप एक लाल रंग के कपड़े में नारियल को रख साथ में पांच खड़ी लॉन्ग रख के एक साथ बांधकर उस लाल रंग में कपड़े में बंदे नारियल को अपने पूजा स्थल पर रखेंगे देंगेऔर पांच बार इस मंत्र (ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूँ फट स्वाहा )का उच्चारण करके अपनी समस्याओं को बालाजी के चरणों में रख देंगे |
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाने के बाद क्या करना चाइये ?
अर्जी लगाने के बाद आपको कुछ ध्यान रखना होगा
- आपको मांस का सेवन करने से बचना होगा
- आपको दारू, मदिरा का सेवन करने से भी बचना होगा
- और आपको अपने खाने में लहसुन प्याज का उपयोग करने से भी बचना होगा
अगर हो सके तो बागेश्वर धाम जाकर मंगलवार और शनिवार बालाजी का दर्शन कर सके तो ज्यादा उचित हो